बॉलीवुड आइकन करीना कपूर खान ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘गुड न्यूज़’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, साथ ही फैंस को भी करीना की एक्टिंग खूब पसंद आई थी। जिससे चलते फैंस करीना से काफी इम्प्रेस भी हुए थे।
अब ऐसे में करीना ने एक और न्यूज़ सुना दी है जिससे उनके फैंस एक बार फिर खुशी से झूम उठे है। जी हां, सोशल मीडिया से दूर करीना कपूर ने यह अनाउंस कर दिया है कि वह इंस्टाग्राम पर आ रही हैं। करीना ने आज इंस्टा पर यानी 6, 2020 को इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट ओपन कर लिया है।
करीना ने इंस्टा पर पहला पोस्ट करते हुए एक काली बिल्ली भागते हुए कि वीडियो शेयर की है और इसके साथ करीना ने लिखा है कमिंग सून।
अब जब करीना ने इंस्टाग्राम पर अकांउट बना लिया है तो उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर करना शुरू कर दिया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया “बिल्ली बैग से बाहर #HelloInstagram”।
इंटरनेट पर जब से करीना ने एंट्री मारी है तब से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है, हर कोई करीना का अकाउंट फ़ॉलो कर रहा है, करीना के कई फ़ैन और बॉलीवुड के सितारे उनके इंस्टाग्राम पर आगमन का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर आने के चंद घंटोमे हीं फ़ोलोवर्स की संख्या मिलियन की ओर बढ़ रहीं है।
यह भी पढ़िए-
