हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपका लुक इस बार थोड़ा अलग और ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।
कैसी हो ड्रेस
हमेशा एक सही ड्रेस का चुनाव आपको लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना देता है। ऐसे में यदि आप जब बात है न्यू ईयर पार्टी की तो आपका ड्रेस सिलेक्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसलिए न्यू ईयर में कोशिश करें कि विंटर सीज़न है इसलिए डार्क कलर की ड्रेस पहनें। पार्टी यदि खुली जगह में है तो आप ओवरकोट लांग बूट्स के साथ कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ट्रेडिशनल कैरी कर रहे हैं तो ए लाइन का कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इस समय बहुत ठण्ड है इसलिए आप इन ड्रेसेस के साथ जैकेट्स पहन सकती हैं। स्टाइलिश आउटफिट के तौर पर अनारकली लेयर्ड कुर्ते को दुपट्टा और पैंट या प्लाजो स्टाइल लेग्गिंग के साथ पहन सकती हैं।
कैसा हो मेकअप
फाउंडेशन लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें जिससे चेहरे का ग्लो कई गुना तक बढ़ेगा। आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए स्मोकी आई लाइनर के साथ मस्कारा लगाएं इसके अलावा काजल लगाना न भूलें। अगर आप चाहें तो ग्लिटर बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल अपनी पार्टी आई मेकअप के लिए कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड लिपस्टिक अप्लाई करें। विंटर सीज़न है इसलिए मैट की जगह ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
कैसी हों एक्सेसरीज़
विंटर का सीज़न है इसलिए आपका मुख्य आकर्षण कपड़े होते हैं लेकिन कपड़ों के साथ मैचिंग एक्सेसरीज़ पहनना बहुत ज़रूरी है। इसलिए ध्यान रहे कि अगर आप इंडियन स्टाइल की ज्वैलरी पहनने की चाह रखती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड या सिल्वर प्लेटेड झुमके हूप या ड्रॉप ईयररिंग्स या गोल्ड प्लेटेड ईयर रिंग्स अपनी ड्रेस के अनुसार चुनकर पहन सकती हैं। इसके अलावा हाथों में स्टोन्स का ब्रेसलेट भी खूब जंचेगा।
फुट वियर का चुनाव
फुट वियर किसी भी पार्टी की शान बनने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। इसलिए आप ब्लॉक हील्स, फ्लैट शूज, वेजेज़ या फिर बूट्स अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से मैच करते हुए पहन सकती हैं।
