कल (17 अक्टूबर) देशभर में करवाचौथ मनाया गया था। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपने लाइफ पार्टनर की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। अब ऐसे में इन ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की सज-धज के तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
किसी ने लाल रंग की साड़ी तो कोई अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है। तो चलिए देखते हैं किस सितारें ने किस तरह अपना करवाचौथ मनाया।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का यह पहला करवाचौथ था। जिसे उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ सेलिब्रेट किया। प्रियंका ने अपनी और निक के साथ करवाचौथ विश करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है।  
शिल्पा शेट्टी ने अनिल कपूर के घर पर इस बार करवा चौथ मनाया। शिल्पा ने लाल साड़ी में सज-धज कर अपने पति राजकुंद्रा के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की।
अनुष्का शर्मा ने अपने करवाचौथ के लुक से एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना लिया। लेकिन उससे भी ज्यादा खास बात ये है कि अनुष्का के पति विराट कोहली ने भी उनके लिए करवाचौथ व्रत रखा था।
View this post on Instagram

My partner for lifetime & beyond and my fasting partner for the day 🥰 Happy karvachauth to all 🌝💜

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां का भी यह पहला करवाचौथ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति निखिल जैन के साथ फोटो शेयर की है। इस कपल ने भी एक-दूसरे के लिए व्रत रखा।
अभिनेत्री बिपाशा बासु ने भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। बिपाशा का यह सिंपल लुक ने ही सभी फैंस की तारीफें बटोर ली।
View this post on Instagram

Fast Followed By Feast ❤️ #monkeylove #karwachauth2019❤❤

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपने पति अनिल ठडानी ने भी करवा चौथ का फास्ट रखा था। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ इस अंदाज में तस्वीर शेयर कीं।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा था। सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
View this post on Instagram

Moon spotting 🌝✨ #KarwaChauth 📸: Jaya aunty

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on