जैन महिला क्लब कृष्णानगर
जैन महिला क्लब सोशल के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों पर भी कार्यक्रम आयोजित करता है। इसके अलावा महिलाओं के मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी करता है। इस कल्ब की कुल सदस्यों की संख्या है लगभग 400। इसकी प्रेसिडेंट विद्या जैन और वाइस प्रेेसिडेंट सीमा जैन, सेक्रेटरी डिंपल जैन और कोषाअध्यक्ष नीलम जैन हैं।

क्रिएटिविटी को मिली उड़ान
गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान यहां महिलाओं का जोश देखने लायक था। इस खास मौके पर पिडिलाइट ‘फेविक्रील’ की तरफ से खूबसूरत टाई एंड डाई का डीआईवाई हुआ। ये बहुत आसान तरीके से सिखाया गया। बहुत खूबसूरत तरीके से फोल्ड करके और फिर उसमें अपने पसंद का रंग भरकर एक प्यारा सा दुप्पटा तैयार करना एक अलग ही अनुभव रहा ।

ज़ी सिनेमा की तरफ एक्ट्रेस मेहर विज़ का जलवा
इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर और भी खास था क्योंकि यहां पहुंची फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में इन्सिया की मॉम। जी सिनेमा पर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के वर्ल्ड टेलेविज़न प्रिमियर पर इन्सिया की मॉम का रोल प्ले करने वाली मेहर विज़ ने शेयर किए कई सीक्रेट्स। मेहर ने कई ब्यूटी,स्टाइलिंंग और पैरेंटिंग टिप्स भी दिए।

टाइटल्स की धूम
गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान इस बार अर्ली बर्ड निकिता जैन, फिट एंड एक्टिव अल्का राजीव जैन, चुपचाप अदिति जैन और चटरपटर दीपांकी जैन टाइटल्स विजेता बनीं।

फन एक्टिविटी
इस खास मौके पर कई मजेदार गेम्स हुए। कहीं रुमाल रखकर खिलाया गया खेल तो कहीं पर्स में हसबैंड की फोटो रखने वाले को मिले गिफ्ट्स।
ये भी पढ़ें-
सेनको नोएडा में कुछ यूं मना गृहलक्ष्मी दोपहर
जालंधर के गृहलक्ष्मी दोपहर में सेल्फी,फैशन और हेल्थ टिप्स का दिखा दम
गृहलक्ष्मी दोपहर में दिखा महारानी लेडीज़ क्लब की महिलाओं का जलवा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
