क्या अपने सपनों को पूरा कर पाएगी झनक,जानिए एक मासूम लड़की की दास्तान: Jhanak Serial Story
Jhanak Serial Story

Jhanak Serial Story: हर लड़की अपनी जिंदगी में सपने देखना चाहती है और उन सपनों को पूरा करने के लिए जी जां से जुट जाती है। लेकिन हर किसी की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती कि सपने बहुत आसानी से पूरे हो जाए। स्टार प्लस पर भी ऐसी ही लड़की की दास्तां दर्शकों को नए सीरियल झनक में देखने को मिलेगी। इसमें मेन किरदार का नाम झनक है। जो अपनी फूल बेचकर अपने कॉलेज की फीस भरती है और अपनी मां और खुद को एक इज्जत की जिंदगी देना चाहती है। लेकिन होनी को तो कुछ ओर ही मंजूर था उसके लिए एक गुंडे का रिश्ता आता है और झनक इस रिश्ते से इंकार कर देती है। लेकिन यह उसकी मां को मरवा देता है। अब हम सीरियल में देखेंगे कि वह अपनी जिंदगी को किस तरह आगे बढ़ाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी मां ने कहा था कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो तुम भी यहां से चली जाना। इसमें लीड कैरेक्टर के तौर पर हिबा नवाब नजर आने वाली हैं। वह इससे पहले जीजाजी छत पर हैं जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।

तो क्या पूरा कर पाएगी सपना

झनक का जैसा नाम है वैसा ही उसका गुण भी है। वह डांस करने में माहिर है और एक डांसर बनने का सपना रखती है। अब देखना यह है कि क्या झनक क्या एक डांसर के तौर पर खुद को स्थापित करने में कामयाब रहेगी। हालांकि शो अभी ऑन एयर नहीं हुआ है लेकिन इसके प्रोमों के रिलीज होने के बाद से ही लोग इस शो से खुद को जोड़ पा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह जीरो से हीरो बनने की कहानी है।

यह भी देखे-कंपटीशन जिताने में क्या पश्मीना की मदद करेगा राघव: Pashminna Serial Episode

महिला सशक्तीकरण

स्टार प्लस की बात करें तो यह महिला सशक्तजीकरण पर आधारित सीरियल्स को लाता रहा है। इसमें अनुपमा, इमली, तेरी-मेरी डोरियां, इमली बातें कुछ अनकही सी जैसे धारावाहिक शामिल हैं। जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं न केवल चुनौतियों का सामना करती हैं बल्कि उन परिस्थतियों को हराकर एक नायक के तौर पर उभरती है। अब आने वाले समय में पता चलेगा कि झनक की झनक लोगों तक किस तरह पहुंचती है।