YRKKH Today Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है लगातार अपने ट्रैक बदलते हुए दिखाई दे रहा है। अब एक और ट्वीट आएगी जहां अक्षर को अभिमन्यु का साथ देते हुए देखा जाएगा वही मंजरी अपने बेटे के खिलाफ हो जाएगी। महिमा सबको सबक सिखाने की ठानेगी। एक तरफ तो अक्षर अपने होने वाले पति के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाएगी और दूसरी तरफ मंजरी अपने बेटे को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाएगी।
मंजरी की दीवानगी इस हद तक बढ़ जाएगी कि वह अभिमन्यु और अक्षरा को अलग करने के लिए अभिमन्यु की जान खतरे में डाल देगी। वह पार्थ के साथ मिलकर एक दिन होना खेल रचेगी और आगे कहानी में कई सारे ट्विस्ट आएंगे।
अक्षरा पलटेगी खेल
पिछले एपिसोड में यह दिखाया गया था कि अक्षरा अभिमन्यु का पीछा करती है। आज के एपिसोड की शुरुआत यहीं से होगी और अक्षरा को पता चल जाएगा कि अभिमन्यु ने रिजाइन दे दिया है वह घर वालों को बिरला हॉस्पिटल अभिमन्यु द्वारा छोड़ने की बात बताएगी। नहीं नहीं वह अस्पताल के सिर से मुलाकात भी करेगी और बताएगी कि बिड़ला हॉस्पिटल इन्वेस्टर के साथ मिलकर बहुत बड़ी डील साइन करने वाले हैं। वह सिटी हॉस्पिटल के सिर को डील के पेपर दे देगी ऐसे में इन्वेस्टर्स ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर उन्हें बुला लेंगे।
झूठ पकड़ेगा अभिमन्यु
इधर जॉब ढूंढने के बाद जब अभिमन्यु घर पहुंचेगा तो अभीर उसे बताया कि अक्षरा ने सुबह से कुछ भी नहीं खाया है ऐसे में वह गुस्सा हो जाएगा और अक्षरा से बहस करने लगेगा। अक्षरा अभिमन्यु का झूठ पकड़ लेगी और समझ जाएगी की अभिमन्यु ने उसके लिए व्रत रखा है। इसके बाद दोनों तैयार होकर नीचे जाएंगे। जहां अभिमन्यु अपनी नौकरी और मां को लेकर परेशान रहेगा। वहीं इन्वेस्टर्स बिड़ला हॉस्पिटल के साथ डील साइन करने से भी मना कर देंगे। इधर मंजरी इन दोनों को अलग करने की साजिश रचेगी और इसके लिए वह पार्थ का सहारा लेगी।
