दरअलस कुछ दिनों पहले करीना ने मेटरनिटी लीव से जुड़े सवाल पर अपना ऐतराज दिखाते हुए कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं, मुर्दा नहीं। किस बात की मैटरनिटी लीव? जिनको मेरे साथ काम करना पसंद नहीं है, वे काम न करें। मेरा काम चलता रहेगा और मैं सभी एंडॉर्समेंट्स की शूटिंग करूंगी। करीना के इस जवाब के बाद उनके काम से ब्रेक लेने की चर्चाओं पर तो चुप्पी लग गई, लेकिन फिर दीपिका पादुकोण के इस बयान ने एक बार फिर उनका मूड ऑफ कर दिया। 

क्या था माजरा?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दीपिका पादुकोण ने इंडिया कूट्योर वीक में अपनी शादी से जुड़े सवाल पर मीडिया को ये कहा कि न तो मैं प्रेग्नेंट हूं, न मेरी इंगेजमेंट हुई है और न ही मैंने शादी की है। दीपिका की इस बात से फैन्स को तो कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन प्रेंनेन्सी शब्द से करीना को जरूर बुरा लग गया। सूत्रों के अनुसार करीना के लगता है कि प्रेग्नेंसी का शब्द दीपिका को यूज़ करने की जरूरत नहीं थी और ये कि दीपिका ने उनपर सीधे निशाना साधा है। 

खैर ब्रेक पर जाने के सवाल पर करीना का गुस्सा वाकई जायज है, मगर दीपिका के मामले में ऐसा करीना ज्यादा ही टची हो गई हैं।

 

ये भी पढ़े-

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।