तापसी की फ़िल्म 'धक धक' इस दिन होगी रिलीज़: Dhak Dhak Release Date
Dhak Dhak Release Date

Dhak Dhak Release Date: तापसी पन्नू अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजहों से जानी जाती हैं। अपने फैंस के लिए फिर एक बार कुछ नया हटकर करने को तैयार तापसी फिल्म धक-धक ला रही हैं। फ़िल्म थप्पड़, हसीं दिलरुबा , सांड की आँख , मुल्क और पिंक को तापसी की बेतरीन फिल्मों में गिना जाता है। लेकिन इस बार तापसी फिल्म की निर्माता हैं।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

फ़िल्म धक धक 13 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। तापसी के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म की निर्माता तापसी पन्नू हैं। यूँ तो तापसी ओ टी टी फिल्म ‘ब्लर’ के निर्माता के रूप में काम कर चुकी हैं। फ़िल्म ‘धक धक’ थिएटर में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है जिसकी निर्माता तापसी पन्नू हैं। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट 3 अक्टूबर बताई जा रही है। फ़िल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है।

ये कलाकार आएँगे नज़र

फ़िल्म धक धक में रत्ना शाह पाठक, संजना , फातिमा सना शेख और दिया मिर्ज़ा जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे। फ़िल्म की कहानी 4 साहसी महिलाओं की कहानी है। सिनेमा में तापसी का बतौर निर्माता पहला काम है जिसके लिए उनके फैंस उत्सुक हैं। दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये देखना होगा।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...