बोरिंग पति को रोमांटिक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
पुरुष को रोमांटिक बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करती है तो अपने बोरिंग पति में भी भरपूर प्यार और रोमांस को पैदा कर सकती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिसे अगर आप फॉलो करती है तो आप, अपने पति के दिमाग में ही घुमती रहेंगी और आपका पति आप पर अपना प्यार और रोमांस दिखाए बिना खुद को रोक ही नहीं पाएगा।
Unromantic Husband: प्यार और रोमांस ही अच्छे शादीशुदा ज़िंदगी की लाइफलाइन होती है। कपल्स में रिश्ता जितना अच्छा होगा आपके जीवन में रोमांस भी उतना भरपूर होगा। हर पत्नी की चाहत होती है कि उसका पति उस पर भरपूर प्यार लुटाये। लेकिन कई बार अपने इंट्रोवर्ट और अनरोमांटिक स्वभाव के कारण पति अपना प्यार और रोमांस पत्नी को नहीं दिखा पाता है। पति से न मिलने वाला रोमांस और बोरिंग पति के चलते ज्यादातर महिलाएं अपने जीवन और अपनी शादीशुदा लाइफ को कोसने लगती हैं। लेकिन किसी भी पुरुष को रोमांटिक बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है।
अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करती है, तो अपने बोरिंग पति में भी भरपूर प्यार और रोमांस को पैदा कर सकती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे अगर आप फॉलो करती है तो आप, अपने पति के दिमाग में ही घुमती रहेंगी और आपका पति आप पर अपना प्यार और रोमांस दिखाए बिना खुद को रोक ही नहीं पाएगा।
दिन की शुरुआत करें अच्छी

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अच्छी शुरुआत जरुरी होती है। उसी तरह से अगर आप अपने पति को खुश और स्ट्रेस फ्री रखना चाहती है, तो सुबह की शुरुआत एक स्माइल और प्यारी सी किस के साथ करें। ऐसे में एक अच्छी और खुशहाल सुबह आपके पति के मूड को दिन भर के लिए फ्रेश और खुश रखेगी।
पति की पसंद नापसंद का रखें ख्याल

अगर आप अपनी लव लाइफ में रोमांस का तड़का चाहती है, तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर यानि अपने पति की हर छोटी बड़ी पसंद-नापसंद का ख्याल रखें। जब भी शाम में पति ऑफिस से घर आये तो उसके पसंद का खाना बनाये और वहीं उसके पसंद के कपड़े पहनकर तैयार रहें, जिसे देखते ही आपका पति खुश हो जाए। ऐसा कर आप अपने पति को स्पेशल फील कराएंगी और इस तरह आपका पति आपके प्यार में पागल।
बेडटाइम में करें प्यार भरी बातें

किसी भी शादीशुदा जिंदगी में बेडटाइम सबसे ख़ास होता है। इसलिए बेड पर कोई भी नोकझोंक वाली बातों से बचे और पति के साथ एक अच्छा टाइम स्पेंड करें। आप बेड पर पति को रोमांटिक बनाने के लिए नॉटी बातें कर सकती है या अच्छा फोरप्ले कर सकती है। अलग-अलग सेक्स पोजीशन को ट्राई कर पति को खुश कर सकती है।
वीकेंड पर ज्यादा टाइम करें स्पेंड

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में माना समय की कमी रहती है लेकिन आपको अगर अपनी शादी को बोरिंग होने से बचाना है, तो आपको वीकेंड पर अपने पति के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहिए। मौका मिले तो आप कही बाहर साथ में घुमने जाए नहीं तो एक रोमांटिक फिल्म साथ बैठकर देखे और एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करें।
बिजी होते हुए भी दिन में एक प्यार भरा मैसेज पति को करें

पति को अपना प्यार और उसकी इम्पोर्टेंस दिखाने के लिए दिन भर के काम के बीच एक प्यार भरा मैसेज जरुर करें। इससे उसे आपका प्यार दिखेगा और बाहर रहकर भी वो खुद को आपके पास महसूस करेगा।
