‘द बॉडी शॉप’ ने भारत में अपने यूथ कलेक्टिव काउंसिल को किया पेश
‘द बॉडी शॉप’ ने भारत में अपने यूथ कलेक्टिव काउंसिल को किया पेशI सभी मेंबर्स की उम्र 30 साल से कम है और सभी होनहार युवा हैं, जो अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में बड़ा सामुदायिक बदलाव ला रहे हैंI
The Body Shop: अंतर्राष्ट्रीय पर्सनल केयर ब्रांड ‘द बॉडी शॉप’ ने इंटरनेशनल यूथ डे के मौके पर भारत में अपने यूथ कलेक्टिव काउंसिल को पेश किया हैI यह कॉर्पोरेट फैसले करने में युवा आवाजों के प्रतिनिधित्व और विविधता की जरूरत को संबोधित करने के लिए उठाया गया एक कदम हैI इस मौके पर, ब्रांड ने अपने एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स का परिचय दियाI सभी मेंबर्स की उम्र 30 साल से कम है और सभी होनहार युवा हैं, जो अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में बड़ा सामुदायिक बदलाव ला रहे हैंI
‘द बॉडी शॉप’ के यूथ इंडिया कलेक्टिव एडवाइजरी बोर्ड में LGBTQA+ समुदाय के लिए प्रेरणादायक वकील अंकिता मेहरा शामिल हैंI इन्होंने विभिन्न यौन रुझानों और लैंगिक पहचानों वाले लोगों की स्वीकार्यता और समान अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी हैI बोर्ड में पर्यावरण के लिए लड़ने का जुनून रखने वाले ऋषभ सिन्हा भी शामिल हैंI ऋषभ ने प्लास्टिक के इस्तेमाल और समुद्री प्रदूषण के विरोध का नेतृत्व किया हैI वाराणसी, त्रिवेंद्रम, कानपुर और मंगलोर जैसे शहरों से 200 मेट्रिक टन से ज्यादा जलीय कचरा एकत्र करने की उत्कृष्ट उपलब्धि हमारे समुद्रों और जलीय जीवन के संरक्षण हेतु उनका समर्पण दिखाती हैI
इस बोर्ड में आकाश रैनिसन भी शामिल हैं, इस जलवायु कार्यकर्ता ने हाल ही में एक किताब ‘क्लाइमेट चेंज एक्सप्लेन्ड: फॉर वन एण्ड ऑल’ नाम से प्रकाशित की हैI इन्हें विभिन्न प्रकाशनों से ‘क्लाइमेट वारियर’ और ‘सस्टेनेबल चेंजमेकर’ जैसी उपाधियाँ मिली हैंI आकाश, टेडएक्स और गूगल टॉक जैसे मंचों पर भी अपना अनुभव शेयर कर चुके हैंI इस बोर्ड के एक और सदस्य हैं सुधांशु कौशिक, ये यंग इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक हैंI

यह यूथ कलेक्टिव पैनल ‘द बॉडी शॉप’ को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिपुष्टि, युक्तियाँ और रणनीतिक दिशा देगाI सम्मान पाने वाले युवाओं का यह विविधतापूर्ण समूह ‘द बॉडी शॉप’ के एजेंडा का समर्थन करेगा, जिसमें लैंगिक संवेदनशीलता, कचरे का प्रबंधन, जलवायु पर कार्यवाही में योगदान और कुल मिलाकर युवाओं के विकास में अधिक मार्गदर्शन शामिल हैI हर कोई सलाहकार का काम करेगा और सभी मिलकर ‘द बॉडी शॉप इंडिया’ में नीति के लिये अपना-अपना मत देंगे, ताकि युवाओं के दृष्टिकोण और उनकी इच्छा की दुनिया को बढ़ावा मिल सकेI
इस मौके पर ‘द बॉडी शॉप’ एशिया साउथ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री श्रृति मल्होत्रा ने कहा कि “अपनी यूथ कलेक्टिव काउंसिल के साथ हमने द बॉडी शॉप में युवाओं के लिये एक शक्तिशाली मंच बनाने की एक पहल की हैI इस पहल के जरिये हम बोर्डरूम में युवाओं को शामिल करके बेहद खुश हैं, उनकी युक्तियाँ प्रेरक हो सकती हैं और उनके काम भारत के युवा समाज पर गहरा सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैंI
यह अनोखी पहल ‘व्हाय 25 कैम्पेन’ का हिस्सा है और इसका लक्ष्य है बदलाव लाने वाले युवाओं की आवाज को बुलंद करना और उन्हें एक मंच देनाI द बॉडी शॉप ‘व्हाय25’ प्रोग्राम का लक्ष्य 2.5 मिलियन हस्ताक्षर लेकर नीति-निर्माताओं से आग्रह करना है कि लोक सभा में उम्मीदवारी की आयु को 25 साल से घटाकर 21 साल किया जाए, ताकि उच्च-स्तर के नीति-निर्माण में युवाओं की भागीदारी की बाधाएं दूर हो सकेंI इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 तक 25 मिलियन युवा वोटरों को शामिल करना हैI
