Katha Ankahee Upcoming Twist: टेलीविजन का चर्चित शो कथा अनकही हमेशा ही अपने ट्विस्ट और टर्न को लेकर चर्चा में बना रहता है। कथा और वियान के बीच चलने वाली केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों को हैरान और खुश करती नजर आती है। शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो यह दोनों कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए 2 दिन के लिए शहर से बाहर गए हैं और एक दूसरे के साथ काफी एंजॉय कर रहे हैं। इस मीटिंग में इन दोनों को पहला प्राइज भी मिलेगा और वहां मौजूद सभी लोग दोनों की खूब तारीफ करेंगे। मीटिंग में उनका बिजनेस राइवल अनिरुद्ध भी मौजूद है जो यह नोटिस करेगा कि यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। अब वह इन दोनों के खिलाफ से बड़ा खेल खेलने वाला है।
आरव अपनी मां को सेगा सरप्राइज
आने वाले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा की कथा और वियान को एक कर आरव अपनी मां को सरप्राइज देने की कोशिश करेगा। इसमें वो कैलाश ग्रेवाल को अपना साथ देने के लिए भी कहेगा। अब आखिरकार आरव यह सरप्राइज अपनी मां को दे पाता है या नहीं यह बात आने वाले एपिसोड में पता चलेगी।
अब आरव को क्या यह पता चलता है कि वियान उसकी मां से प्यार करता है और क्या वह इन दोनों को एक करेगा और इस बारे में अपने दादा दादी को भी बताएगा यह देखने वाली बात होगी।
शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
कथा अनकही के अगले एपिसोड में हमें एक और नई चीज देखने के लिए मिलने वाली और वह होगी वान्या और एहसान के बीच शुरू हुई लव स्टोरी। यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं और दर्शक लंबे समय से इनके बीच की केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों के बीच यह शर्त लगेगी कि दोनों में से ज्यादा कौन पी सकता है। जिसके बाद वान्या ज्यादा पी लेगी और बेहोशी की हालत में उसे घर छोड़ने के लिए जा रहे हैं एहसान को यह पता चलेगा कि वो सीमा दत्ता की बेटी है और वियान की सौतेली बहन है। अब आने वाले एपिसोड में एहसान वान्या से बात करेगा या सारी बातें वियान के सामने खोल देगा। या फिर ये नई लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है, ये देखने वाली बात होगी।
