Karan Deol Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की लंबे समय से चर्चा की जा रही थी और आखिरकार दोनों ने आए सात फेरों के जरिए सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी में देओल परिवार सहित इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
Karan Deol Wedding: शादी के बाद पहली तस्वीर
द्रिशा और करण अपनी शादी की तस्वीर में किसी परफेक्ट कपल की तरह दिखाई दिए। दुल्हन में जहां रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था तो करण भी लाइट कलर की शेरवानी में बहुत हैंडसम लग रहे थे। दोनों ने सारी रस्मों को बहुत खुशी के साथ पूरा किया और इस मौके पर परिवार और दोस्त मौजूद रहे।
करण का फैंस को धन्यवाद
शादी के बाद करण ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत। हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।
तस्वीर पर कमेंट
करण शादी के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया और सभी ने कपल पर बहुत प्यार बरसाया। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हार्ट इमोजी भेजकर अपनी फीलिंग बयां की है। दूल्हे के चाचा बॉबी देओल ने कमेंट करते हुए लिखा प्यार करने के 100 कारण। इसके अलावा कई सारे कमेंट देखे जा रहे हैं
दुल्हन की एंट्री
करण की दुल्हनिया द्रिशा अपनी शादी के मौके पर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने नाचते गाते हुए मंडप में एंट्री ली और दूल्हे ने उनका हाथ थाम कर उन्हें स्टेज पर बुलाया।
देओल परिवार बना बाराती
करण के बरात लेकर पूरा देओल परिवार निकला और सभी ने अपने सिर पर पगड़ी बांध रखी थी। सभी धूमधाम से बैंड बाजों के साथ दूल्हे को घोड़ी पर सवार कर दुल्हनिया को लेने पहुंचे। ब्राउन कलर का सूट और लाल रंग की पगड़ी में इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और करण के दादा धर्मेंद्र भी डैशिंग लग रहे थे। अपने पोते के घोड़ी चढ़ने के दौरान उन्होंने डांस भी किया। सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा ने भी इस दौरान लाइम लाइट लूट ली दोनों ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आए। बहू को घर लाने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ तौर से झलक रही थी।
दमके चाचा चाची
करण और द्रिशा की शादी के मौके पर बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या ने फिर लाइम लाइट लूट ली। शादी के 27 साल बाद भी इस कपल की केमिस्ट्री और ट्रेनिंग लाजवाब है जो शादी के सारे फंक्शन में दिखाई दी है।
मुंबई में हुआ रिसेप्शन
शादी के बाद अब इस न्यूली वेड कपल का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रखा गया। इस रिसेप्शन में देओल परिवार के रिश्तेदार दोस्त समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल होते हुए दिखाई दिए। सलमान खान, आमिर खान, प्रेम चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे पार्टी की शान बढ़ाते नजर आए।
देओल के डांस की धूम
कपल के शादी के बंधन में बंधने से पहले इनका प्री वेडिंग फंक्शन धूमधाम से चल रहा था। सभी फंक्शन में पूरे परिवार को बढ़-चढ़कर खुशी से हिस्सा लेते हुए देखा गया। मेहंदी सेरेमनी में जहां सनी देओल ने अपने हाथों पर खास तरह से मेहंदी लगवाई। तो वहीं संगीत सेरेमनी में तो देओल परिवार के मर्दों ने कमाल कर दिया।
अपने बेटे के संगीत फंक्शन में सनी देओल ने जहां अपनी फिल्म गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेकर पर जमकर डांस किया। वहीं धर्मेंद्र भी अपने पोते की शादी की खुशी में मैं जट यमला पगला दीवाना पर थिरकते दिखाई दिए।
रणवीर ने लूटी लाइमलाइट
करण के संगीत फंक्शन में देओल परिवार सहित उनके खास दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ सितारे भी शामिल हुए थे। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर सिंह को यहां अपनी मां और बहन के साथ शिरकत करते हुए देखा गया था। इस दौरान हर बार की तरह अपने मस्तमौला अंदाज में उन्होंने दूल्हे करण को गोद में उठाया और जमकर थिरकने लगे और उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।
गुपचुप हुई थी सगाई
करण और द्रिशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कभी भी इन दोनों को ऑफिशियल ही सभी के सामने आते हुए नहीं देखा गया। शादी की चर्चाओं के बीच इन दोनों ने धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी पर गुपचुप सगाई कर ली थी। तभी से तैयारियों का दौर जारी था और अब कपल हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम चुका है।
