घर में आ रही है बदबू, तो इन 5 होममेड रूम फ्रेशनर का करें इस्तेमाल: Homemade Room Freshner
Homemade Room Freshener

घर में आ रही बदबू से निज़ात दिलाएंगे ये 5 होममेड रूम फ्रेशनर्स

बाज़ार से ख़रीदे हुए रूम फ्रेशनर महंगे तो होते ही हैं, केमिकल से भरे होने के कारण हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी होते हैं। इसलिए आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपने घर को दुर्गंध रहित बना सकते हैं।

Homemade Room Freshener: घर अगर कुछ दिनों से बंद है या फिर अच्छे से साफ़-सफाई नहीं हुई हो, तो घर से बदबू आने लगती है। बारिश के दिनों में तो अक्सर घर में एक अजीब सी बदबू आने लगती है। ऐसे में अक्सर हम घर को अच्छा महकाने के लिए बाज़ार से लाये हुए महंगे रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। आजकल रूम फ्रेशनर का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन हमेशा यह जरूरी नहीं है कि आप बाज़ार से ख़रीदे हुए रूम फ्रेशनर का उपयोग करें। यह महंगे तो होते ही हैं, केमिकल से भरे होने के कारण हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी होते हैं। इसलिए आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपने घर को दुर्गंध रहित बना सकते हैं। जानते हैं उन नेचुरल तरीकों के बारे में, जिनके इस्तेमाल के बाद आपका घर एकदम महक उठेगा और दोबारा घर से आने वाली बदबू की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कॉफ़ी

Homemade Room Freshener
Use coffee as room freshner

कॉफ़ी का इस्तेमाल हम अपनी थकान मिटाने के लिए तो करते ही हैं, लेकिन क्या आप आप जानते हैं कि ताजगी से भरी कॉफी की महक नेचुरल डियो का काम भी करती है। इससे प्याज, लहसुन जैसी तेज गंध से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर कचरे से बदबू आती है, तो कॉफी ग्राउंड को किचन के डस्टबिन में रखें। एक बड़ी प्लेट पर ताजा भुनी या बेक्ड कॉफी बीन्स छोड़ दें, और वे जूसर के रूप में कार्य करेंगे, कमरे से अप्रिय गंध को दूर करेंगे।

लौंग और दालचीनी

Clove
Clove

घर में ही नेचुरल रूम फ्रेशनर बनाने के लिए आप लौंग और दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में लौंग और दालचीनी को पानी में डालकर उबलने के लिए रख दें। अब इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरे। बस आपका नेचुरल रूम फ्रेशनर तैयार है। अब इसे सभी कमरों में स्प्रे करके आप घर को मिनटों में महका सकते हैं।

खट्टे फलों से बनाएं फ्रेशनर

Homemade room freshner
Homemade room freshner

खट्टे फल नींबू, संतरा, मौसम्बी से बढ़िया रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। यह बाथरूम और किचन की बदबू को दूर करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। वाइल्ड ऑरेंज नारंगी एसेंशियल ऑयल और लाइम एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंद को एक साथ पानी में मिला लें। अब एक स्प्रे बॉटल में इसे डालकर पूरे घर में छिड़क दें। बस महक जाएगा आपका घर।

एयर फ्रेशनर जेल

Air freshener gel
Air freshener gel

बाज़ार से एयर फ्रेशनर लाने की जगह आप घर पर ही इनको तैयार कर सकते हैं। घर पर एयर फ्रेशनर जेल को बनाने के लिए जासमिन, तुलसी, संतरा के एसेंशियल ऑयल के साथ जिलेटिन को पानी में अच्छे से मिला लें। बोतल में भरकर दिनभर में एक या दो बार घर में स्प्रे कर दें घर की सारी दुर्गंध दूर हो जायेगी।

फूलों से बनाएं रूम फ्रेशनर

Natural room freshener
Natural room freshner

फूल तो सभी को पसंद होते हैं। आप फूलों से रूम फ्रेशनर बनाकर आप घर को आसानी से महका सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप अपने किसी भी पसंदीदा फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।  गुलाब के फूल से रूम फ्रेशनर बनाने के लिए पैन में पानी लें. गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डालकर कुछ देर तक उबालें। इस पानी को ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें और फिर इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। आपका रोज फ्रेग्नेंस वाला रूम फ्रेशनर तैयार है।

आप भी अपने घर की बदबू मिटाने के लिए घर में बने इन रूम फ्रेशनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...