आइसलैंड की पीली नदी में देखने को मिलता है अद्भुत नज़ारा: Iceland Yellow River
Iceland Yellow River

आइसलैंड की सबसे लंबी नदी है पीली नदी

यह पीली नदी आइसलैंड की सबसे लंबी नदी मानी जाती है। इस नदी की लंबाई 5,464 किमी है।  

Iceland Yellow River: प्रकृति कितनी रंगबिरंगी है, आइसलैंड की इस तस्वीर से पता चलता है। आइलैंड की पीली नदी का नज़ारा बड़ा अद्भूत है। इस नदी को थजोर्स रिवर के नाम से भी पहचाना जाता है। इस जगह पर पीली नदी के साथ आपको नीला समुद्र, हरे-भरे मैदान और काली रेत वाले बीच दिख जाएंगे। यानी एक ही जगह पर एक साथ इन रंगों का नज़ारा देखने को मिल सकता है। यह खूबसूरत नज़ारा दक्षिण के होफ और दक्षिण-पूर्ण में स्थित कलकाफेल टाउन के बीच के इलाके में देखने को मिलता है।

यह पीली नदी आइसलैंड की सबसे लंबी नदी मानी जाती है। इस नदी की लंबाई 5,464 किमी है।  

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...