Anupamaa Twist : टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों इमोशनल ट्रेक देखा जा रहा है। समर और डिंपल की शादी को लेकर घर में इमोशनल माहौल देखा जा रहा है और अनुपमा का बात से कहना है कि अगर बच्चे ये सब करना चाहते हैं तो हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं।
समर डिंपल को हुआ गलती का एहसास
समर भी अपनी मां से माफी मांगता है और कहता है कि मैं नहीं चाहता था कि आपको कोई दुख दूं और डिंपल भी माफी मांगते हुए कहती है कि मैं बिल्कुल नहीं चाहती थी कि आप अकादमी को छोड़कर घर चले जाए। परिवार की बॉन्डिंग वापस बनते हुए देख माया को ऐसा लगता है कि कहीं ऐसा ना हो कि अनुज और अनुपमा वापस से एक हो जाएं और वह सारी बातें फोन कर बरखा को बताती है। माया की बातें सुनकर बरखा कहती है कि वह पूरी कोशिश करेगी कि दोनों एक ना हो पाए और इधर अंकुश से अनुज पूछता है कि अनुपमा कब आने वाली है तो वह उसे बताता है कि वह जल्द ही हमें जॉइन करेगी।
फेल होगी बरखा की प्लानिंग
अनुज और अनुपमा की मीटिंग सुबह 11 बजे रखी गई थी लेकिन बरखा चाल चलते हुए ऑफिस के एक व्यक्ति से फोन करवा कर उस मीटिंग का समय अनुपमा को 4 का बता देगी। लेकिन यहां एक ट्विस्ट आएगा और किसी कारणों की वजह से अनुज मीटिंग को 4 बजे के लिए पोस्टपोन कर देगा। ऐसे में अब यह देखने वाली बात है कि इन दोनों की मुलाकात होती है या फिर नहीं।
मेकर्स ने रिलीज किया प्रोमो
अनुपमा और अनुज की मुलाकात को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं और हाल ही में मेकर्स की ओर से एक प्रोमो शेयर किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए डांस एकेडमी के बाहर पहुंचता है। वह देखता है कि अनुपमा बच्चों को डांस सिखा रही है और अनुपमा को यह एहसास होता है कि अनुज उसके आसपास ही है। अब ऐसे में इन दोनों की मुलाकात हो पाती है या नहीं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
