धरती के स्वर्ग कश्मीर को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए कई शानदार पैकेज लगाया है। कश्मीर घूमने के लिए यह बेस्ट टाइम है। इस समय कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फ है। ऐसे में आप एक ही पैकेज में दो मजे ले सकेंगे। इन बजट फ्रेंडली टूर पैकेज में फ्लाइट, लोकल ट्रांसपोर्ट, खाना-पीना सब शामिल है। आइए जानते हैं इन टूर पैकेजों की डिटेल्स

पांच रात और छह दिन के पैकेज  

IRCTC  के सभी टूर पैकेज में श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग को शामिल किया गया है।
Srinagar, Sonamarg, Pahalgam and Gulmarg are included in all IRCTC tour packages.

आईआरसीटीसी ने इन टूर पैकेज को अलग अलग नाम दिए हैं। पांच रात और छह दिन के कुछ पैकेजों में यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं कुछ पैकेज छह रातों और सात दिन के हैं। इन सभी टूर पैकेज में श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग को शामिल किया गया है। पैकेज में होटल की सुविधा के साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर भी प्रोवाइड करवाया जाएगा। साथ में लोकल ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था होगी।

रांची से जाएं कश्मीर

आईआरसीटीसी रांची से कश्मीर के लिए टूर पैकेज लाया है। यह पैकेज 29 मार्च, 2023 को जाएगा। छह रातें और सात दिनों के इस पैकेज में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर घुमाया जाएगा। अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी में जा रहे हैं तो आपको 60,900 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी में आपको 43,650 रुपए देने होंगे। वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में आपको 42,150 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं पांच से 11 साल के बच्चों के लिए विद बेड 39,150 प्रति बच्चा और विद आउट बेड 33,150 रुपए देने होंगे।

दिल्ली से ऐसे पहुंचे वादियों में

दिल्ली से कश्मीर के लिए एनचैंटिंग कश्मीर पैकेज बनाया गया है। पांच रात और छह दिन के इस टूर पैकेज में आपको गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में 1 अप्रैल से 17 जून, 2023 तक बीच कई डेट्स पर उपलब्ध है। अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी में जा रहे हैं तो आपको 48,740 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी में 32,030 रुपए देने होंगे। वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में आपको 31,010 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं पांच से 11 साल के बच्चों के लिए विद बेड 28,010 प्रति बच्चा और विद आउट बेड 24,260 रुपए देने होंगे।

भुवनेश्वर से देखें हैवेन ऑन अर्थ

आईआरसीटीसी ने भुवनेश्वर से कश्मीर के लिए हैवेन ऑन अर्थ पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज को पांच रात और छह दिन के लिए प्लान किया गया है। इसमें यात्रियों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से फ्लाइट उपलब्ध होगी। साथ में सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह टूर 6 अप्रैल, 22 अप्रैल, 5 मई, 25 मई, 9 जून, 2023 को रवाना होगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति टिकट का प्राइस डेट के अनुसार तय किया गया है। टूर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए पैकेज 64,035 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होकर 65,600 रुपए प्रति व्यक्ति तक है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी में पैकेज की कीमत 48,860 रुपए से लेकर 50,425 रुपए तक है। ठीक इसी तरह ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में पैकेज की कीमत 47, 930 रुपए से लेकर 49,495 रुपए तय की गई है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार पैकेज का चयन कर सकते हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...

Leave a comment