वन पीस पहन रही हैं तो न करें यह गलतियां: One Piece Hacks
One Piece Hacks and Tricks

One Piece Hacks: गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में वॉर्डरोब में भी अब मौसम को देखते हुए कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच वनपीस ड्रेसेज आ चुके हैं। जाहिर है कि आप अपनी बॉडी के हिसाब से तय करेंगी कि आपको क्या पहनना है और क्या नहीं। लेकिन, हर ड्रेस को पहनने के कुछ एटीकेट्स होते हैं। ऐसा ही ड्रेस वन पीस है जो आापको स्टाइलिश तो दिखाता है लेकिन अगर आप कुछ गलतियां करती हैं तो यह फैशन ब्लंडर बन जाता है। जानते हैं कि ऐसा क्या करें कि आप फैशन के पैरामीटर पर खरे उतरें।

यह भी देखे-कुर्ती को देना है स्टाइलिश लुक, तो जरूर ट्राई करें ये 6 फैशन एक्सेसरीज़

One Piece Hacks:पैरों की सफाई का रखें ध्यान

One Piece Hacks
One Piece Hacks and Tricks

अगर आप शॉर्ट वन पीस पहन रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके लैग्स साफ-सुथरे नजर आएं। पैरों का पेडिक्योर न भी हुआ हो तो सही से मॉश्चराइज्ड और साफ होने चाहिए। अगर आपके घुटने पर कोई चोट लगी है या पैरों पर कोई कट लगा हुआ है तो बेहतर होगा कि आप लॉन्ग स्टॉकिंग्स उसके साथ पहनें। अगर आप शॉर्ट पहन रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि वैक्सिंग जरुरी है। इसके अलावा आपके हाथ पैरों के नेल्स में भल ही नेलपॉलिश न लगी हुई हो लेकिन इनका शेप सही होना चाहिए।

शॉर्ट वनपीस पहन रहे हैं तो

अगर आप शॉर्टवन पीस पहन रही हैं तो आप कॉन्फिडेंस से पहनें। आपको अपने कंर्फ्ट का ध्यान रखना है। लेकिन अगर आप वनपीस पहनकर पब्लिक प्लेस में बार-बार उसे खीचेंगी तो आप सामने वाले और खुद को दोनों को ही बेहद असहज करती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को देखें वो शॉर्ट ड्रेस पहनती हैं तो पैरों को बैठते वक्त बहुत फैलाती नहीं हैं। कार में भी इस तरह से बैठती हैं कि उनके थाईज फैल नहीं पातीं। सेम यही फॉर्मूला ऑफ स्लीव्ज पर भी लागू होता है। आप स्लीवलैस पहनें या ऑफ शोल्डर खुद को उसके साथ कंफ्र्टेबल करें। हां, आप चाहें तो उसके ऊपर श्रग भी कैरी कर सकती हैं।

ओवर ब्रांड न बन जाएं

One Piece Hacks
Tips to wear One Piece Dress

आप जब भी वनपीस पहनें तो अपनी स्किन में रहें। बहुत बार ऐसा होता है कि लड़कियां खास तौर से महंगे ब्रांड्स के ड़प्लीकेट क्लचेज, वॉच, बेल्ट्स ले लेती हैं। आप इस बात का ध्यान रखें कि फर्स्ट या सैकंड कॉपी तक तो चल जाता है लेकिन उसका पूरा डुप्लीकेट आपकी पर्सनेलिटी को अप करने बजाए उसे डिग्रेड कर देता है। आपकी जेब अगर महंगे ब्रांड की इजाजत नहीं देती तो कोशिश करें कि आप ओरिजनल ही लें। जरुरी नहीं है कि आप ब्रांड पहनें, आप अपना फंकी लुक इसके साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान दें कि आपकी ओरिजनलटी बनी रहे।

मेकअप करें स्टाइलिश

One Piece Makeup
Makeup for One Piece Dress

वन पीस पहनने का मतलब है कि आप फैशन को लेकर कॉन्शस हैं। वन पीस के साथ हेयर स्टाअल में कर्ल्स स्ट्रेट, बन के स्टाइल अच्छे लगते हैं। आपको इसमें मेकअप का बहुत ध्यान रखना है। अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो जूलरी भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन यह सिर्फ एक ही पीस होनी चाहिए। यानी कि अगर आपने कानों में कुछ पहना है तो गले में न कैरी करें। गले में आप कोई एक ट्रेडिशनल पीस भी पहन सकती हैं। यह आपको कंटेम्परेरी लुक देगा। मेकअप वन पीस पर बहुत अच्छा लगता है। बेस लगाने के बाद आप हाइलाइटर और ब्लशर का भरपूर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ आपके ग्लॉसी लिप्स भी अच्छे लगते हैं। बस लिपस्टिक का शेड न्यूड होना चाहिए।

लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन

अगर आप किसी पार्टी में नहीं पहन रहे तो वनपीस अपने आप में एक सिंपल सी ड्रेस होती है। इसे पहनने का एक छोटा सा रुल है। अगर आपकी ड्रेस लाइट कलर की है तो आप ब्राइट एसेसरीज के साथ उसे टीमअप करें। वहीं अगर ड्रेस का रंग गहरा है तो लाइट एक्सेसरीज अच्छी लगेगी। अगर आप वनपीस में अपने नेक एरिया को स्कार्फ से कवर करना चाहते हैं तो इसे गर्दन के चारों ओर लपेटें। इस बात पर ध्यान दें कि स्टॉल या स्कार्फ के सिरे लटकें। यह एक वर्टीकल सिल्हूट बनाएगा। इससे आप पतली नजर आएंगी। वनपीस पर स्नीकर्स बहुत फबते हैं।

गॉडी नहीं एलिगेंट लुक

आपको याद रखना है कि आप वनपीस पहन रहे हैं तो आपको गॉडी नहीं एलिगेंट लगना है। आपकी उम्र चाहे कोई भी अगर आपका मन है वन पीस पहनने का तो आराम से पहनें। अगर आप शॉर्ट वनपीस के साथ कंफ्र्टेबल नहीं हें तो आप लॉन्ग भी पहन सकती हैं। वनपीस में बहुत से पैटर्न आपको मिलेंगे। अपनी बॉडी टाइप के अकॉर्डिंग उसे कैरी करें।