Valentine Face Pack: जवां, बेदाग, चमकती हुई स्किन हर किसी की ख्वाहिश होती है। वेलेंटाइन डे पर आप भी अगर डिनर डेट पर जा रही हैं तो कोशिश करें कि आपकी स्किन इतना ग्लो करे कि आपका पार्टनर आपके चेहरे से नजर ही नहीं हटा पाए।
इसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर रहते हुए भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। आप घर पर ही ये आसानी से बनने वाले फेस पैक्स ट्राई करें।
Valentine Face Pack: दही आलू का फेस पैक लाएगा निखार

दही और आलू का फेस पैक आपको इंस्टेंट लुक दे देगा। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके या फिर मिक्सर में पीस कर उसका रस निकाल लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण में दो टीस्पून दही मिलाएं। इस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं। अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे को अच्छे से टॉवल से पोंछ लें। फेस पर कोई भी लाइट क्रीम या फिर एलोवेरा जेल लगाएं। आपकी स्किन तुरंत चमक उठेगी।
केले दही का पैक करें जरूर ट्राई

केले और दही का पैक आपके फेस की टैनिंग बिलकुल हटा देगा। इसके लिए आप पके हुए केले को मैश कर लें। अब इसमें दही मिला लें। इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और 10 से 15 मिनट तक इसे सूखने दें। अब चेहरे को पानी से धो लें। टॉवल से चेहरा सुखाकर मॉइश्चराइजर लगाएं। इस पैक से आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और टैनिंग हट जाएगी।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्सआटे का पैक आपकी रूखी त्वचा पर लाएगा चमक

आटे का फेस पैक बिलकुल नेचुरल होता है। यह आपकी रूखी स्किन को चमका देगा। इसके लिए आप एक चम्मच गेहूं का आटा और एक चम्मच बेसन लें, उसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं, दो चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लें। आवश्यकता के अनुसार गुलाब जल मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
करीब 20 से 25 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इस पैक से आपकी स्किन बहुत ग्लोइंग हो जाएगी। कोशिश करें कि इस पैक को वीक में दो बार जरूर अप्लाई करें। हालांकि पहली ही बार में आपको इसका असर नजर आएगा।
मसूर की दाल का पैक करें अप्लाई

मसूर की दाल स्किन के लिए बहुत अच्छी रहती है। इसे घर में बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए आप दो चम्मच मसूर की दाल को चार से पांच घंटे के लिए गुलाब जल में भिगोकर रख दें। अब इसे अच्छे से पीस लें। पिसी हुई दाल में चुटकी भर हल्दी, दो चम्मच दही, एक चम्मच शहद मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर यह पैक फेस व गर्दन पर अप्लाई करें। बीस मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
आप महसूस करेंगी कि इससे आपकी स्किन तुरंत चमकने लगेगी।ध्यान रखें कि किसी भी फेस पैक का फायदा आपको तब ही मिलेगा, जब आप रेगुलर उसका उपयोग करेंगी। कोशिश करें कि फेस पैक अप्लाई करने के बाद आप हमेशा माइल्ड मॉइश्चराइजर का ही यूज करें। इससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होगी।
