Urfi Javed Style
Urfi Javed Style

Urfi Javed Style: सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड से धूम मचाने वाली उर्फी जावेद अपने इंडियन अवतार में भी धूम मचाती हैं। वैसे तो उर्फी अपने अजब गजब आउट फिट के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं लेकिन ये भी सच है जब जब उर्फी जावेद इंडियन अटायर्स में लोगों के सामने आती हैं तो फैन्स उनकी दिल खोलकर तारीफ करते है। उर्फी का साड़ी और सूट लुक भी काफी फेम बटोरता है। आप उर्फी जावेद के वेस्टर्न कलेशन को भले ही फॉलो करें या न करें लेकिन उनके साड़ी और सूट के लुक को आप भी फॉलो कर खुद को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

Urfi Javed Style: इंडियन ऑउटफिट में उर्फी जावेद का हॉट अंदाज

उर्फी जावेद यूं तो ज्यादातर टू पीस बिकनी, वायर , रस्सी, पॉलीबैग ,जूट को अलग-अलग तरह से पहने दिखती हैं। लेकिन जब कभी भी उर्फी साड़ी में लोगों के सामने आती हैं तो उनका साड़ी लुक भी काफी हॉट और स्टाइलिश होता है। फिर चाहे वो उर्फी की फ्लोरल साड़ी हो या प्रिंटेड , डिजिटल ,प्लेन सिंगल कलर साड़ी ,या फिर प्लेन सिंगल कलर की साड़ी। उर्फी साड़ी में भी हॉटनेस क्रीएट करती हैं। अपने सोशल मीडिया पर भी वो अक्सर सूट और साड़ी को नए तरीके से पहन कर लोगों को चौंकाती हैं। कई बार उर्फी साड़ी में पेड पार्टनरशिप में साड़ी का प्रचार प्रसार कर महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करती दिखती हैं। उन्होंने अपने इंडियन अवतार में एलबम भी शूट किया था। अपने शूट में उर्फी ने ऑरेंज साड़ी पहनी थी जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उर्फी ने जब कभी भी साड़ी पहनी हैं उन्हें फैन्स से भरपूर प्यार मिला है।

पिंक साड़ी में उर्फी का अंदाज

यूं तो उर्फी हॉट हैं ही लेकिन पिंक साड़ी में उर्फी का अंदाज अलग ही देखने को मिलता है। उर्फी साड़ी में बेहद हॉट नजर आती हैं सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते ही उनकी पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो जाती है।

ग्रीन साड़ी और खुले बालों में उर्फी का हॉट अंदाज

उर्फी जावेद अक्सर ही चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं अपने अजब गजब लुक्स की वजह से वो सबके बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस ग्रीन साड़ी में वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं।

पिंक सूट में उर्फी का ट्रेडिशनल लुक

उर्फी जावेद भले ही अपने बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हो,लेकिन जब वो इंडियन अटायर्स में लोगों के सामने आती है तो लोग उन्हें एक बार तो जरूर ही रुक कर देखना पसंस करते हैं। पिंक कलर के लॉन्ग अनारकली उनका देसी अंदाज भी काफी चर्चित रहा है। आप भी खुद को इस तरह से एक ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। उर्फी ने अपने इस लुक को प्रॉपर शेप देने के लिए पासा पहना है और अपने बालों को खुला रखा है। उर्फी के फैन्स के साथ साथ उनके आलोचकों को भी उर्फी का ये फ्रेश और शाही अवतार काफी पसंद आता है। इससे पता चलता है कि उर्फी जावेद अपनी आउटफिट को चुनने में, उन्हें तैयार करने में काफी मशक्कत करती हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट को लेकर पब्लिक के बीच खरी खोटी सुनती हैं लेकिन वो अपने कपड़ों को डिजाईन करने में काफी मेहनत करती हैं। जिसके परिणाम स्वरूप वो जब भी लोगों के सामने आती हैं उनका अंदाज,उनकी ड्रेसिंग सेंस औरों से काफी अलग और खास होता है।

पर्पल सूट में उर्फी की सिम्पलीसिटी

टू पीस बिकनी में बवाल मचाने वाली उर्फी जब कभी सादगी में नजर आती हैं तो उस समय उनके फैन्स और ट्रोलर्स दोनों ही चौंक जाते है। लेकिन यकीनन उर्फी की खूबसूरती इस सादे पर्पल कलर के सूट में भी बखूबी देखने को मिलती है। इस लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि उर्फी की खूबसूरत और बेबाकी उनके बोल्ड अटायर्स में ही देखी जाती है