Karwa Chauth 2022 Tips: करवा चौथ का दिन हर महिला के लिए खास होता है। महिलाएं इस दिन के लिए खूब तैयारियां करती हैं। करवाचौथ का व्रत तन-मन से अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इस दौरान कई बार महिलाओं को कुछ विपरीत परिस्थितियों जैसे बीमारी का सामना करना पड़े तो उन्हें चिंता अधिक होने लगती है। धार्मिक मान्यताएं जुड़ी होने के कारण महिलाएं इस व्रत को नजरअंदाज भी नहीं करना चाहती। यदि ऐसी कोई दिक्कत आपके सामने आ जाए या फिर आप पहले से ही बीमार है तो कैसे अपने व्रत को पूरा करें इसके बारे में आज के इस लेख में आपको बताएंगे –
Karwa Chauth 2022 Tips: फलाहारी व्रत

यदि आप बीमार है या फिर आपकी कोई ऐसी मजबूरी है जिसमें आप खाली पेट नहीं रह सकती हैं तो ऐसे में फलों का उपवास रख कर इस व्रत के नियम का पालन कर सकती हैं। यह व्रत भी निर्जला व्रत ही माना जाएगा साथ ही आपको कमजोरी भी महसूस नहीं होगी आपके शरीर को ऊर्जा फलों से मिलती रहेगी। सेहत का ध्यान रखते हुए आप थोड़ी-थोड़ी देर में फलों का सेवन करती रहें।
हाइड्रेशन प्लान
आपको शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी है जिसके लिए पूरे दिन में थोड़ा-थोड़ा करके 2-3 लीटर पानी तो पीना ही है। इससे ये होगा कि आपके शरीर में हाइड्रेशन की कमी नहीं होगी और व्रत के दौरान शरीर में ताकत बनी रहेगी। एकसाथ बहुत सारा पानी नहीं पीना है। न ही आपको ओवर हाइड्रेट करना है खुद को और न ही अंडर हाइड्रेट। ये बहुत जरूरी है कि आप थोड़ा-थोड़ा कर पानी पिएं।
सरगी के जरिए ऊर्जा बनी रहेगी

अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो ध्यान रखें कि सुबह सरगी जरूर लें। सुबह उठकर फेनी, दूध, खजूर या चिया सीड्स लें। सरगी में शामिल किये गए पौष्टिक आहार आपको पूरे दिन ऊर्जावान बनाये रखेंगे और कमजोरी नहीं आएगी। अगर आपको लगता है कि सुबह-सुबह फेनी नहीं खा पा रही हैं तो आप करवा चौथ के समय सरगी में दूध और 1 चम्मच चिया सीड्स ले लें। आप अपनी सरगी में फल जरूर रखें। अगर आप ऐसा करेंगी तो हाइड्रेशन भरपूर रहेगा। ड्राई फ्रूट्स भी लीजिए जिससे एनर्जी दिन भर बनी रहेगी। आप चिया पुडिंग भी खा सकती हैं। चिया सीड्स में वाटर होल्डिंग कैपेसिटी होती है जिससे दिन भर हाइड्रेशन बना रहे। आप नारियल पानी भी ले सकती हैं।
सौंफ का पानी

करवा चौथ का व्रत खोलते समय अगर आप पानी से ही शुरुआत करना चाहती हैं तो ठीक है, लेकिन स्वास्थ्य के मुताबिक सौंफ का पानी सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होगा। कई लोगों को खाना खाने के बाद समस्याएं होती हैं और एसिडिटी आदि के कारण बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में रात को खाने के समय अगर आप फरमेंटेड फूड्स जैसे ढोकला, इडली आदि खाएं और सौंफ का पानी, छाछ, नारियल पानी पिएं तो ये आपके लिए अच्छा हो सकता है।
गर्भावस्था में व्रत रखने के नुकसान
प्रेगनेंसी में लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से पेट फूलने, एसिडिटी, मतली और असहज महसूस हो सकता है। यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहने की सलाह दी जाती है वरना उनकी तबीयत खराब हो सकती है। जो प्रेगनेंट महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने का मन बना चुकी हैं, वो एक बात का और ध्यान रखें कि व्रत वाले दिन कोई भी ज्यादा मेहनत वाला काम न करें। ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको जल्दी थकान हो। इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है। साथ ही कुछ न कुछ खाती रहें चाहे फ्रूट्स हो या दूध की बनी चीजें।
डेंगू या चिकनगुनिया
अगर आप बीमार हैं या डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित हैं तो करवा चौथ का व्रत न रखें। बुखार पीड़ितों के शरीर को पानी की काफी जरूरत पड़ती है। पानी की कमी पर डीहाइड्रेशन हो सकता है। अस्पताल तक पहुंचने की नौबत आ सकती है। यदि किसी महिला को एक या डेढ़ हफ्ते पहले भी बुखार हुआ है तो वह भी व्रत न रखें।
FAQ | क्या आप जानते हैं
गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।
स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए।
नहीं, निकोटेक्स एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं।
निकोटेक्स एक निकोटीन गोली है, जो धीमे धीमे निकोटीन विकसित करती है, जो धुआंदार उत्पादों को छोड़ने में मदद कर सकता है।
