हिंदू धर्म के सभी पर्व अध्यात्म के साथ ही मानवीय रिश्तों से भी जुड़े होते हैं, सुहागिन स्त्रियों का ऐसा ही बेहद खास त्यौहार है करवा चौथ, जब महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना हेतु व्रत और पूजा अर्चना करती हैं। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम तक व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद पति के हांथो पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं। चूंकि ये व्रत महिलाएं अपने सुहाग के लिए रखती हैं, ऐसे में इस व्रत का पालन बहुत सावधानी पूर्वक और नियमों के साथ किया जाता है।  खासतौर पर करवा चौथ की पूजा का थाल सजाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि पूजा की थाली में कौन कौन सी सामग्री शामिल होनी चाहिए। अगर आप पहली बार ये व्रत रख रही हैं और आपको इसकी सही जानकारी नहीं है, तो चलिए आपको बताते हैं कि करवा चौथ के पूजा की थाल में कौन कौन सी चीजें रखनी चाहिए।

पूजा की थाल

पूजा के लिए मिट्टी, तांबे या पीतल का करवा, चांद देखने के लिए छलनी, दीपक, बाती, कांसे की 9 या 11 तीलियां,  रोली और अक्षत (साबुत चावल),सिंदूर,धूप या अगरबत्ती,आठ पूरियों की अठावरी और हलवा।साथ ही व्रत खोलने के लिए पानी और मिठाई भी रखें।