Choker Style: त्योहारों का मौसम आने वाला है। नए कपड़े और नए गहने लेने हैं। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पायर्ड चोकर लिए जाएं। ये इस समय फैशन में हैं और बेहद खूबसूरत दिखते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ खूबसूरत चोकर डिजाइन पर।
मीनाकारी चोकर

मीना वर्क वाले चोकर किसी भी एथनिक ड्रेस को गॉर्जियस बनाते हैं। ये कई रंगों में मिलते हैं।
पर्ल वाला हेवी चोकर

आलिया भट्ट का यह चोकर पर्ल की वजह से बेहद खूबसूरत दिख रहा है। यह इतना हेवी है कि इसके साथ सिर्फ स्टड ही अच्छा लगेगा।
सिम्पल चोकर

यूं तो मलाइका ने इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी किया है लेकिन आप इसे एथनिक ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
स्टोन स्टडेड चोकर

अगर आपकी साड़ी प्लेन और सिम्पल है, तो उसे इस तरह के स्टोन स्टडेड चोकर से हेवी लुक दिया जा सकता है।
बारीक पर्ल चोकर

बारीक पर्ल वाला यह चोकर सिम्पल लेकिन बड़े स्टड पेन्डेन्ट की वजह से यह गॉर्जियस दिख रहा है।
पर्ल और मीनाकारी चोकर

माधुरी की अदा भला किसे पसंद नहीं आती! यह पर्ल और मीनाकारी वाला चोकर साड़ी को खूबसूरत लुक दे सकता है।
पोलकी और एमेरल्ड चोकर

मीना वर्क वाले चोकर किसी भी एथनिक ड्रेस को गॉर्जियस बनाते हैं। ये कई रंगों में मिलते हैं।
बड़े स्टोन्स के साथ पोलकी चोकर

कैटरीना कैफ का यह चोकर किसी भी एथनिक लुक को एन्हैन्स कर सकता है।
ब्लॉक चोकर

किसने कहा कि चोकर सिर्फ इंडियन ड्रेसेज के साथ ही पहन सकते हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी यह खूब लगता है।
मल्टी कलर चोकर

चोकर दो-तीन रंगों में भी लिए जा सकते हैं। लेकिन एक रंग यदि ड्रेस के साथ मैच करे तो बेहद खूबसूरत दिखता है।
