क्या हायल्यूरोनिक एसिड आपकी स्किन के लिए सही है? क्या ये सिर्फ एक ट्रेंड है या वाकई फायदेमंद है? इस वीडियो में कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. अनूप धीर बता रहे हैं कि हायल्यूरोनिक एसिड क्या होता है, ये स्किन को कैसे हाइड्रेट करता है और किस उम्र से इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। साथ ही जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका—सीरम, मॉइस्चराइज़र या इन-क्लिनिक ट्रीटमेंट के रूप में।

