अभिनेत्री इशा सिंह ने हाल ही में अपने ट्रेडिशनल सूट लुक से फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया। हल्के रंग के इस एथनिक सूट में इशा बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल नजर आईं। सूट पर किया गया सूक्ष्म एम्ब्रॉयडरी वर्क, साथ में मैचिंग दुपट्टा और सिंपल झुमके, इस पूरे लुक को त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट बना देते हैं। इशा का यह लुक दर्शाता है कि त्योहारी सीजन में भी सादगी के साथ कैसे रॉयल स्टाइल पाया जा सकता है। यह लुक खासतौर पर रक्षाबंधन, तीज या गणेश चतुर्थी जैसे पारंपरिक आयोजनों के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

