अनेक ब्राइडल पैकेज शादी के पहले और बाद तक भी सर्विस देते हैं जिसका फायदा आप मेहंदी, संगीत, शादी और फिर रिसेप्शन आदि में उठा सकती हैं।
Tag: ब्यूटी एक्सपर्ट
Posted inब्यूटी
40 पार कैसे रखें चेहरे का ध्यान..
अरे रोमा तुझे क्या हुआ, इस उम्र में ही आंटी नजर आने लगी। चेहरे पर झुरियां कैसे! आंखों के नीचे काला! कुछ लेती क्यों नहीं! ऐसे सवालों से आपको सामना न करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि समय के साथ चलें। खानपान के साथ ही एंटी एजिंग टिप्स पर ध्यान देना होगा। सेलिब्रिटी को देखकर सबका मन ललचाता है कि वो भी उनकी ही जैसे दिखे।चालीस पार की उम्र में भी लोग आंटी न कहें। सब दीदी कहें। कैसे हों दीदी का लुक, ये बता रही हैं जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट और अल्पस्का की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशिका तनेजा।
