Posted inजरा हट के

भोपाल में पंद्रह लाख रूपये के नोटों से सजे महादेव

ये तस्वीर भोपाल के गिन्नौरी में स्थित संकटहरण महादेव मंदिर की है, जहां राठौर संघ की कमेटी के लोगों ने एकजुट होकर पंद्रह लाख रूपये के नए नोट भगवान के चरणों में चढ़ाएं। कमेटी के तीस लोगों ने मिलकर पचास, सौ, पांचसौ के नोट चढ़ाएं। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि बाद में यह राशि समिति के पदाधिकारी वापस लेकर सेवा के कार्यों में खर्च करेंगे।

Gift this article