उम्र के साथ प्यार के मायने भी बदलते जाते हैं। यंग ऐज में जहां ब्यूटी ही सबकुछ होती है तो वहीं उम्र बढ़ने के साथ लोग अपने साथी में ज्यादा समझदारी और अच्छे नेचर को तलाशते हैं। जब रिश्ते सिर्फ लुक्स पर निर्भर नहीं होते हैं तो उनकी शुरुआत मजबूती से होती है जो आगे भी बनी रहती है।
