कोस्टा रीका में कुल 30 नेशनल पार्क हैं। मगर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ये मेनुअल एंटोनियो पार्क हैं। 1972 में पेड़ के आकार में विकसित किया हुआ ये पार्क अपने अंदर प्रकृति का भरपूर सौंदर्य समेटे हुए हैं। 7 वर्ग किलोमीटर में फैला ये पार्क दुनिया के सबसे खूबसूरत और जैवविविधता से भरे पार्क में से एक है।
