गुलगुले या पुए एक बेहद आसान रेसिपी जो यूपी के कुछ जगहों पर
नई दुल्हन की ससुरालिया पहली रसोई मानी जाती है। इसके अलावा भी किसी खास त्योहारों या पूजा पर भी इसे बनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। लेकिन इस बार ये सिर्फ आटे के नहीं बल्कि मल्टीग्रेन आटे से बनेगे और ये रेसिपी आपके लिए लेकर आई हैं होम शेफ प्रतिभा अग्रवाल।
Posted inखाना खज़ाना
