Posted inप्रेगनेंसी

गर्भावस्था के दौरान सीट बेल्ट लगाना है जरूरी

सुरक्षा व आराम के लिहाज से बेल्ट को पेट के नीचे, जांघों के पास बांधें। कंधे वाली बेल्ट, दोनों वक्षों के मध्य ले जाते हुए बांधें। ऐसा न सोचें कि बेल्ट के दबाव से शिशु को नुकसान हो सकता है वह आपके गर्भाशय में पूरी तरह सुरक्षित है।