पिछले कुछ सालों में भारत में बच्चों के लिए ऑर्गेनिक क्लोथिंग उत्पादों की मांग में बढ़ी है। दरअसल, बच्चों के हैल्थ के प्रति जिम्मेदार व सजग माता-पिता, कॉटन के कपड़ों के अंदर छिपे हानिकारक और जहरीले रसायनों से सावधान हो चुके हैं और ऐसे में वो ऑर्गेनिक क्लोथिंग के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। Tiny Twig (टिनी ट्विग) ऑर्गेनिक क्लोथिंग का ऐसा ही एक ब्रांड है, जोकि कीटनाशकों, हानिकारक रसायनों और कैंसर पैदा करने वाले रंगो से मुक्त कपड़े उपलब्ध करा रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं टिनी ट्विग के कुछ ऐसे ही बेबी क्लॉथ पर…
