आपके नाखून भी जगह-जगह से टूटते रहते हैं? या उन पर धब्बे नज़र आते हैं? दरअसल इस तरह की छोटी-छोटी समस्या आपके स्वास्थ्य का आईना होती हैं। इंडियन डर्मेटोलॉजी ऑनलाइन जर्नल के अनुसार फेफड़ो के इंफेक्शन से लेकर एलर्जी तक नाखून हमारे शरीर के बारे में हमें कई चेतावनियां देते हैं।
