पूरे दिन की भागदौड़ के बाद आपके लिए जो आपका सुकून वाला कौन है वह आपका बेडरूम जहां पहुंचकर आप सारे दिन की थकान भूल जाते हैं।आप यहां कम से कम 6 से 8 घंटे बिताते हैं अब जरा सोचिए यहीं रूम आपके मन मुताबिक साफ सुथरा ना हो हर तरफ धूल की चादर बिछी हो तो क्या आप यहां 15 मिनट भी आराम से बिता पाएंगे नहीं ना। चलिए आइए जानते हैं किस तरह से एक स्वस्थ और हाइजेनिक बेडरूम तैयार किया जा सकता है।
