Posted inआध्यात्म

8 प्रसिद्ध गणेश मंदिर जहां दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामना

सिद्धिविनायक मंदिर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1801 में लक्ष्मण विठु और देउबाई पाटिल ने कराया था। इस मंदिर के अंदर एक छोटे मंडपम में भगवान गणेश के सिद्धिविनायक रूप की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई है। सूक्ष्म शिल्पाकारी से परिपूर्ण गर्भगृह के लकड़ी के दरवाजों पर अष्टविनायक को प्रतिबिंबित किया गया है जबकि अंदर की छतें सोने की परत से सुसज्जित हैं।

Gift this article