Posted inब्यूटी, स्किन

हिड्राडेनाइटिस सपुराटिवा होने पर शरीर के उन अंगों की ऐसे करें देखभाल: Hidradenitis Suppurativa Tips

यदि आपको हिड्राडेनाइटिस सपुराटिवा है, तो आप दर्दनाक गांठों, धक्कों और फोड़े की समस्या से परेशान हो सकते हैं। ये ज्यादातर उन जगहों पर होते हैं, जहां आपकी स्किन आपस में रगड़ती है जैसे- अंडररआर्म्स और जांघे। इन घावों के खुलने पर उनसे लिक्विड निकल सकता है। हिड्राडेनाइटिस सपुराटिवा एक लंबे वक्त तक चलने वाली सूजन संबंधी बीमारी है। आइए ऐसे में स्किन एक्सपर्ट्स से जानें स्किन की केयर करने के कुछ जरूरी टिप्स।

Gift this article