एक गुडविल एम्बेसडर वो होता है जो लोगों के लिए कुछ कर रहा हो या जिससे लोग कुछ सीख सके, उनका अनुसरण कर सके। हर साल गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में ऐसी 10 महिलाओं को गुडविल एम्बेसडर बनाकर सम्मानित किया जाता है जो समाज में बदलाव लाने की दिशा में किसी न किसी तरह से योगदान करती हैं और कई लोगों की मार्गदर्शक भी बनती हैं। हमारी इस कोशिश में अलग- अलग क्षेत्रों में बदलाव के लिए कोशिश कर रही अग्रणी महिलाएं एक साथ एक मंच पर जुटती हैं और हजारों दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा को स्रोत बनती हैं।
