हम कई बार बटन्स, लेसिज़, गोटे और लटकन जैसी एसेसरीज़ के ज़रिए भी अपने सिंपल से दिखने वाले कपड़ों को बेहतरीन लुक दे देते हैं। जी हां आज हम खासतौर पर बात कर रहे हैं लटकन की। जो लिबास के साथ जुड़ते ही उसकी रौनक को दोगुनी बढ़ा देते हैं और अगर बात विवाह जैसे उत्सव की करें, तो लटकन को दूल्हन के जोड़े से लेकर सिंपल सूटस तक खास प्राथमिकता दी जाती है। इससे न सिर्फ कपड़ों की रौनक बढ़ जाती है बल्कि लिबास को एक एथलिक लुक भी मिलता है।
