दक्षिणमुखी मकान का नाम आते ही प्रायः लोगो के मन में घबराहट और वहम आने लग जाते है, ज्योतिष और वास्तु के हिसाब से कुछ दोष भी बताये गए है दक्षिणमुखी मकान के जो की उस घर में रहने वाले लोगो के जीवन पर अपना प्रभाव डालते है| दक्षिण दिशा यम देवता और मंगल देवता की दिशा है| दक्षिण ध्रुव भी इस दिशा में हैं|
