एगनेस सिर्फ अपने ख्यालों में ही उस जादुई पहाड़ की यात्रा कर पाई। अपनी कल्पनाओं को उन्होंने डबलिन के इस पार्क में उकेर दिया। आकृति को नाम भी दिया ड्रीमिंग अबाउट द सेलेशटियल माउंटेन। अब आयरलैंड आने वाले पर्यटक एगनेस की कल्पनाओं को देखने चले जाते हैं। चीन स्थित सेलेशटियल माउंटेन अब तियान शान नाम से जाना जाता है।
