आपने घर के बड़ों को अक्सर कहते सुना होगा कि हिचकी आने का मतलब कोई याद कर रहा है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही होती है। अचानक से मौसम बदलने, गर्म के बाद कुछ ठंडा खा लेने, खाते समय कुछ अटक जाने से, सिगरेट पीने से और यहां तक कि अधिक चिंता करने से हिचकी आने लगती है ।
