देव जोशी (सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स में बालवीर)
मैं बालिदवस को लेकर बहुत रोमांचित रहता हूं, क्योंकि यह मेरे जन्मिदन के महीने में आता है। इसिलय मुझे नवंबर में दो बार उपहार मिलता है। मेरे माता—पिता हमेशा बालिदवस पर किसी न किसी उपहार से मुझे चौंका देतेे हैं और आमतौर पर ऐसी चीज देते हैं, जिसकी मुझे जरूरत होती है। स्कूल के समय से ही बालिदवस से जुड़ी कई याद मेरे पास है। हम एक कार्यक्रम करते थे, जिसमें स्टूडेंट भाषण देते थे और मैं प्रसिद्ध व्यक्तित्व के रूप में भाषण देता था।
Posted inबॉलीवुड
