Posted inजरा हट के

क्या आज जानते हैं, हीरे की चमक से दमक रही दुनिया की इस सबसे छोटी घड़ी के बारे में

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक नायाब घड़ी के बारे में। वक्त का पहिया चलता गया और देखते ही देखते हीरे से जड़े ब्रेसलेट में वक्त की सुईयों ने अपने लिए जगह बना ली। जी हां स्विट्जरलैंड की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी जाईगर ली कल्चर ने दुनिया की सबसे छोटी मैकेनिक घड़ी बनाने का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Gift this article