आज के इस दौर में जल पद्धति हर बीमारी का एक रामबाण इलाज बन चुका है। जल चिकित्सा यानि हाइड्रोथैरेपी। हालांकि ये सुनने में आम नहीं है, जहां एक तरफ बरसों तक एलोपैथिक चिकित्सा का दामन थामे रखने के बाद अब लोग निरोगी काया के लिए होम्योपैथ या फिर आयुर्वेद का सहारा लेने लगे हैं, वहीं इसी फेहरिस्त में एक नाम जो और जुड़ चुका है, वो है जल चिकित्सा पद्धति का।
