स्कूल खुलने का मतलब बैग जमाना ,किताबे,ड्रेसेस ,बोत्तल ढेर सारी तैयारिया। इस व्यस्तता के बीच कई बार हम सबसे जरूरी जिम्मेदारी निभाना भूल जाते है वो है ट्रैफिक सुरक्षा नियमो से हमारे बच्चो को अवगत करवाना। माता-पिता को ट्रेफिक नियमो के विषय में अपने बच्चो से बात करके उन्हें जागरूक बनाना चाहिए।
