लगातार किचन का काम करने यां बार बार ठंड के संपर्क में आने के दौरान हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन महसूस होने लगती है। इसके अलावा ठंड के चलते शरीर की नसों मे सिकुड़न आने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है और इसी के चलते हमें उंगलियों में सूजन होती है।
