Posted inस्किन

लाडले और अपनी त्वचा का रखें खास खयाल

आप नई मम्मी बनी हैं। दिन- रात अपने लाडले का ख्याल रखती हैं, जाहिर है तनाव तो होगा ही। न सही तरीके से नींद पूरी हो पाती है और न ही कहीं बाहर जाना हो पाता है। सहेलियों से फोन पर भी बात करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है। ऐसे में चेहरा हर समय उनींदा सा, थका हुआ प्रतीत होता है। आपको यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि बच्चे की त्वचा का कैसे ख्याल रखा जाए। कभी उसे रैशेज हो जाते हैं तो कभी पाउडर लगाने से निशान पड़ रहे हैं। इस तरह की त्वचा संबंधी कई समस्याओं से आपको रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है। आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है-

Gift this article