फिल्म ‘की एंड का’ इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है। इस फिल्म ने पहले दिन 7.30 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरा दिन खत्म होते-होते इसकी कमाई कुल 15.71 करोड़ हो गई। इस साल ओपनिंग के मामले में इस फिल्म से ज्यादा कमाई सिर्फ अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ ने ही की है।
