मेष राशि –
इस समय संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है कुछ राजकीय कार्य भी त्वरितता से निपट जाएंगे ।
वृषभ राशि –
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है घर में किसी नवीन मेहमान का आगमन होगा ।
मिथुन राशि-
समय के प्रतिकूल है कोई अशुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है धैर्य और संयम से काम लें।
कर्क राशि –
पराक्रम में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं नए नए लोगों से संपर्क बनेगा।
सिंह राशि –
समय गति मिश्रित फल कारी है शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम मिलेंगे।
कन्या राशि –
आज ग्रह दशा आपके अनुकूल है, अतः शुभ समाचार व शुभ संकेत प्राप्त होने वाले हैं ।
तुला राशि-
आज किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे ।
वृश्चिक राशि –
आज धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं आर्थिक पक्ष पहले से सदृढ बनेगा ।
धनु राशि –
राजकीय कार्य सुगमता से निपट जाएंगे उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा ।
मकर राशि-
नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे,अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे
कुंभ राशि-
वाहन सावधानी पूर्वक चलावे, किसी अप्रिय घटना के योग बन रहे हैं ।
मीन राशि –
पति पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा ।
