Body languages, which indicate sex

Summary:रिश्ते में इंटिमेसी बढ़ाने के लिए समझें पार्टनर की सेक्सुअल बॉडी लैंग्वेज

हर रिश्ता सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि हावभाव और बॉडी लैंग्वेज से भी चलता है। पार्टनर के नॉनवर्बल संकेतों को समझना रिश्ते में गहराई और इमोशनल कनेक्शन बढ़ाने की कुंजी है।

Body Language Indicating Sex: सेक्स से जुड़ी कई ऐसी बातें होती हैं, जिसे शब्दों में कहना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन हमारा शरीर और हाव-भाव उन बातों को एक सेकंड में बता देते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है। दरअसल अभी भी लोग खुलकर सेक्स की इच्छा व्यक्त करने से कतराते हैं और पार्टनर के इशारों को नहीं समझ पाते हैं। यूँ कहें कि उन्हें सेक्स के इशारों के बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे वे अपने पार्टनर के मन की बात को समझ सकें। इसलिए आज हम आपको सेक्स के लिए शरीर द्वारा दिए जाने वाले 5 इशारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है और यह आपके लिए फ़ायदेमंद भी होगा।

Body Language Indicating Sex
Lovely talk with touch

जब आपका पार्टनर आपके करीब आकर आपको प्यार से स्पर्श करे और आपसे प्यार भरी बातें करें तो यह एक इशारा होता है कि आपके पार्टनर को सेक्स करने की इच्छा हो रही है। अगर ऐसे समय में आप अपने पार्टनर के इस इशारे को नहीं समझते हैं और पार्टनर को दूर करने का प्रयास करते हैं तो आपके रिश्ते में से प्यार कहीं खो जाता है और पार्टनर को लगता है कि आप उससे प्यार नहीं करते हैं।

A sweet smile
A sweet smile

प्यारी सी मुस्कान सेक्स का संकेत देने वाली सबसे आम बॉडी लैंग्वेज है। जब आपके पार्टनर को सेक्स की इच्छा होती है तो वह आपको देखकर एक प्यारी सी मुस्कान व्यक्त करता है। आपके छोटी-सी बात पर आपको प्यार से देखकर मुस्कुराता है। बस अब आप अपने पार्टनर के इस बॉडी लैंग्वेज को समझिये और उसका साथ दीजिए।

 sexual voice
Talking in a sexual voice

सेक्सुअल आवाज में बात करना सेक्स का एक कॉमन संकेत होता है। जब आपका पार्टनर आपसे सेक्सुअल आवाज में बात करने लगे, तो आप समझ जाइए कि आज आपका पार्टनर सेक्स के मूड में है। ऐसा भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपके कानों के पास आकर फुसफुसाकर कुछ कहे। आप इस बॉडी लैंग्वेज को अनदेखा ना करें, बल्कि इस इशारे को समझें और पार्टनर के साथ सेक्स का आनंद लें।

Chicking the lips lightly
Chicking the lips lightly

आपने फ़िल्मों में सेक्स सीन में अक्सर देखा होगा कि कपल्स एकदूसरे को करीब बुलाने के लिए अपने होंठों को हल्के से चबाते हैं। आपको लगता होगा कि यह एक्स्प्रेशन बस फ़िल्मी है, पर ऐसा नहीं है। यह बॉडी लैंग्वेज असल ज़िंदगी में आम है। पार्टनर को करीब बुलाने के लिए व लुभाने के लिए लोग ऐसा करना पसंद करते हैं।

जब कोई महिला या पुरुष भी बार-बार अपनी बालों पर हाथ फेरे तो यह इस बात का संकेत होता है कि वह आपसे अट्रेक्टेड हैं और आपके करीब आना चाहते हैं। ऐसा इशारा महिलाएं ज्यादा देती हैं, इसलिए जब आपकी पार्टनर कुछ ऐसा करे तो आप इस इशारे को हलके में ना लें, बल्कि तुरंत पार्टनर के करीब जाकर उन्हें खुश करने का प्रयास करें। ऐसा करने से रिश्ते की गर्माहट बनी रहती है और कपल्स भी एकदूसरे के साथ अपने प्यारे पलों को एन्जॉय कर पाते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...