Ideal Couple
Ideal Couple Tips

Ideal Couple: एक मज़बूत रिश्ते की नींव रखने के लिए जो बात सबसे खास है, वो है रिश्तों के प्रति दो लोगों की ईमानदारी। अगर आप अपने पार्टनर को प्यार करते हैं और उसी के साथ उम्र भर बिताने का ख्वाब देख रहे हैं, तो ऐसे रिश्तों का भविष्य सुनहरा होता है। बंधन में बंधना जितना ज़रूरी है उसे रिश्ते को पूरी शिद्दत के साथ निभाना उससे भी ज्यादा ज़रूरी है। रिश्तों में मिठास तब और भी ज्यादा घुल जाती है, जब आप औरों के समक्ष अपने साथी को आदर सम्मान देते हैं और उन्हें आना प्रेरणास्त्रोत मानने लगते हैं। आइए जानते हैं, आर्दश कपल बनने की कुछ खास टिप्स

पॉजिटिव सोच रखती है करीब

अगर आप एक दूसरे के बारे में अच्छा महसूस करते हैं और हर वक्त एक दूसरे के लिए फिक्रमंद रहते हैंए तो ये एक पावर कपल की निशानी है। जी हां सकारात्मक सोच न सिर्फ आपके रिश्ते को मज़बूती देता हैए बल्कि आपके बच्चों के व्यवहार पर भी इस बात का बेहद असर पड़ता है। ऐसे में आपकी पाजिटिव सोच आपको एक दूसरे के साथ साथ अपने परिवार के भी करीब ले आएगी।

झलकता है आत्मविश्वास

आर्दश कपल की बातों और गतिविधियों में आत्मविश्वास साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे में अन्य लोग भी उनसे मेलजोल बढ़ाते हैं और उन्हें करीब से जानना चाहते हैं। अन्य लोग भी उनकी खूबियों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की कोशिश करने लगते हैं। लोग न सिर्फ अन्य लोगों को उनका उदाहरण देते हैं, बल्कि उनसे मुश्किल वक्त में अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने की सलाह भी लेते हैं।

एक दूसरे को देते हैं अहमियत

आर्दश कपल हर दम व्यस्त रहते हैं। मगर फिर भी खुद को एक दूसरे से जोड़े रखते हैं। वे हर कदम पर अपने साथी को प्राथमिकता देते हैं और उनकी ढ़ाल बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं। भले ही वे अपने सबसे व्यस्त दिनों में कुछ मिनट के लिए ही एक दूसरे के साथ क्यों न होंण् यही भाव उनको जोड़े रखता है।

विनम्र रहें

विनम्रता का भाव किसी भी रिश्ते को मज़बूती प्रदान करने में सहायक साबित होता है। अगर आप अपने साथी के प्रति विनम्र हैं, तो आपकी गिनती वाकई आर्दश कपल की सूची में की जाएगी। कोई रिश्तेदार हो यां फिर चाहे वो आपका पार्टनर ही क्यों न हो उन्हें इज्जत, सम्मान और ध्न्यवाद कहना न भूले। ये सभी चीजें रिश्तों में मिठास घोलने का काम करती हैं।

अपनी निजता बनाए रखें

हर शख्स का एक निजी जीवन होता है, जब तक वो पल दो लोगों के मध्य रहते हैं, वो खूबसूरत कहलाते हैं और जब वो औरों तक पहुंचते हैं, तो वो एक मजाक का विषय साबित हो जाता है। ऐसे में अपने जीवन को निजी रखने में विश्वास रखें और अगर आपके दोस्त आपसे निजी जीवन के बारे में बातचीत करना चाहते हैं, तो हर छोटी छोटी बात को शेयर करने से बचें। रहस्य और गोपनीयता आपके लिए दूसरे के सम्मान को बढ़ाती है। आपको अधिक शक्तिशाली युगल के रूप में लोगों के सामने पेश करती है। कई लोग ये मानते है कि अपने रिश्ते के बारे में औरों से बात करके वे समझदारी का सबूत दे रहे हैं मगर ये सोच पूर्ण रूप से गलत हैं। ेकहीं न कहीं आप अपना नज़रिया दूसरों पर थोप रहे हैं। अगर आप अपने पार्टनर की किसी दूसरे से बुराई करेंगे, तो वो आपका दोस्त भी कहीं न कहीं आपके पार्टनर को उसी नज़र से देखने लगेगा। यानि उसकी नज़र में भी आपके साथी के लिए इज्जत कम हो जाएगी। दरअसल, लोग देखते हैं कि आप एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं।

झगडे़ से बचें

कभी भी अपने रिश्तेदारें यां फ्रंड सर्कल के सामने अपने पार्टनर से बहस यां फिर झगड़ा न करें। अगर आप एक दूसरे से हर बात पर खफा रहेगे और सहमत नज़र नहीं आएंगे, तो अन्य लोग इसका फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे। आपके बीच में जो भी मनमुटाव है, उसे आप आपसी समझदारी के साथ बैठकर सुलझा लें। अगर आप किसी तीसरे यां फिर एक भीड़ को अपने मध्य जगह दे रहे हैं, तो रिश्तों पर आंच आना लाज़मी हैं। स्वाभाविक तौर पर रिलेशन्स में एक खि़ंचाव महसूस होने लगेगा और आप एक दूजे से दूर होने लगेंगे। हालांकि अपने पार्टनर से मनमुटाव कोई गलत बात नहीं है ओर अगर आप उनसे झगड़ेगे तो प्यार भी बढ़गा, लेकिन दूसरों के सामने अपने रिश्ते का मज़ाक न बनने दें और एक स्व्स्थ रिश्ते की नींव रखें, ताकि औरों की नज़र में आप एक आर्दश कपल बने रहें।

आपका सहयोग पहले

आर्दश जीवनसाथी वही है, जो एक दूसरे के लिए वक्त निकाले और अपने साथी को पूरा सम्मान दें। रिश्ते बनाने के साथ साथ समय समय पर उन्हें प्यार और सम्मान से मज़बूती प्रदान करना भी ज़रूरी है। आर्दश कपल वही कहलाएगा, जो वक्त बेवक्त अपने साथी के काम आता रहे और व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने साथी की हर हाल में मदद करे। अपवने र्पाटनर को एकसास दिलाए कि वह उनकी जिंदगी में एक खास स्थान रखता है। कभी भी औरों के सामने अपने पार्टनर को नीचा न दिखाएं और न ही उसकी कमियां गिनाएं। कमी हर शख्स में पाई जाती है। मगर उसका मज़ाक बनाना गलत है।

सेल्फिश होना सही नहीं

सिर्फ खुद के बारे में सोचना गलत बात है। एक पावर कपल अपने साथण्साथ अपने पार्टनर की तरक्की के बारे में भी सोचता है। अपने पार्टनर को सही राह दिखाना हो या उन्हें उनके राह पर आगे बढ़ाना हो। एक अच्छा साथी होने के नाते आपको अपने पार्टनर के बारे में भी सोचना चाहिए।

मेहनत के बीच ना भूलें मस्ती

लोग व्यस्त दिनर्ख्या के कारण खुद के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं, जो रिश्तों को कमज़ोर करने का एक कारक साबित हो सकता है। ऐसे में काम से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेकर अपने साथी के साथ घूमने फिरने जाएं और कुछ वक्त साथ बिताएं। छोटी छोटी खुशियां आपके रिश्ते का और मज़बूत करती हैं।

रिलेशनशिप टिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। रिलेशनशिप से जुड़े टिप्स आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़ें

नियंत्रण की चाह छोड़िए, ख़ुशियों से नाता जोड़िए